तरनतारन: केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब से मोबाइल व नशीले पदार्थ बरामद होने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। उक्त जेल में बंद 1 गैंगस्टर से जेल प्रशासन ने 1 मोबाइल सहित सिम बरामद किया है। यह गैंगस्टर शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद है। फिलहाल थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए बरामद मोबाइल की फोरैंसिक जांच करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि जेल में बंद इस गैंगस्टर से तीसरी बार मोबाइल बरामद हुआ है। इससे जेल प्रशासन की कार्य प्रणाली पर कई सवाल पैदा होते हैं। जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटैंडैंट सुखविंदर राम द्वारा अचानक विभिन्न बैरकों की चैकिंग करवानी शुरू की गई। तब हाई सिक्योरिटी जोन नंबर 03 के 2 ब्लॉक सी. में अर्शद खान उर्फ अर्शदिया पुत्र रजाक खान निवासी बुकालसर बास वार्ड नंबर 31 सरदार चुरु राजस्थान से 1 नारजो कंपनी का टच मोबाइल सहित सिम बरामद हुआ। गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद आरोपी अर्शद खान से उक्त जेल में से मोबाइल बरामद होने की यह तीसरी घटना है। इस घटना ने जेल प्रशासन की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े किए हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर अपना नैटवर्क चलाने में लगातार सक्रिय हैं। इनको रोकने में जेल प्रशासन बिल्कुल नाकाम साबित हो रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.