इंदौर में हुए कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मतदान वाले दिन शहर में कुछ जगह पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के मामले सामने आते रहे एक ऐसा ही मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र में सामने आया जहां कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे और इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता का सर फूट गया था और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस प्रत्याशी पर कई प्रकार के आरोप लगाए थे। इस मामले में रावजी बाजार पुलिस ने जहां विधानसभा तीन के कांग्रेस प्रत्याशी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आपको बता दें कि पूरा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के गाड़ी अड्डे का है जहां बूथ पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे और जमकर विवाद हुआ था जिस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी पिंटू भी मोके पर मौजूद थे। उसके बाद रावजी बाजार थाने पर दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे पुलिस ने भाजपा नेताओं की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी पिंटू पर मुकदमा दर्ज किया वहीं कांग्रेस की शिकायत पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.