रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंदौर से जैसलमेर ट्रेन को बढ़ाने की मांग

इंदौर। इंदौर और आसपास के जिलों से प्रतिवर्ष लाखों श्रृद्धालु राजस्थान के रामदेवरा मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं। इन यात्रियों को जोधपुर तक के लिए ही ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से चलने वाली इंदौर-जोधपुर-इंदौर ट्रेन को जैसलमेर तक बढ़ाने की मांग की जा रही है। इस मामले में पश्चिम रेलवे के जीएम और इंदौर सांसद को पत्र लिखा गया है। ट्रेन को जैसलमेर तक बढ़ाने से टूरिस्टों को भी सुविधा मिलेगी।

इंदौर-जोधपुर-इंदौर ट्रेन इंदौर से सुबह 4.30 बजे रवाना होकर रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, अजमेर होकर चलती है। इस ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के लिए जैसलमेर तक बढ़ाने की मांग की जा रही है। इससे जैसलमेर तक जाने वाले टूरिस्ट और रामदेवरा मंदिर के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी।

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पश्चिम रेलवे मुंबई के सदस्य जगमोहन वर्मा का कहना है कि इंदौर-जोधपुर ट्रेन को जैसलमेर तक बढ़ाने से इंदौर से रामदेवरा जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। यात्रियों को जैसलमेर तक सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी।

सुबह की अपेक्षा शाम को चले ट्रेन

समिति के सदस्य वर्मा ने कहा कि यह ट्रेन इंदौर से सुबह 4.30 बजे चलती है। इसके डेढ़ घंटे बाद रणथंभोर एक्सप्रेस सुबह 6 बजे इंदौर से चलती है। जो उज्जैन, नागदा, कोटा, जयपुर होते हुए जोधपुर पहुंचती है। इसलिए इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को शाम को चलाना चाहिए। इंदौर से रात्रि में ट्रेन नहीं है। इससे अजमेर जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा। वापसी में भी यह ट्रेन जोधपुर से शाम को चले।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.