देहरादूनः सार्वजनिक क्षेत्र की टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) उत्तराखंड में चारधाम मार्ग पर कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग ढांचा लगाएगी।
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के विश्नोई ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “शुरुआत में राज्य में 14 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड (जीएमवीएन) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।” उन्होंने कहा, “टीएचडीसीआईएल और जीएमवीएन ने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए करार किया है। राज्य में यात्रा मार्ग पर जीएमवीएन के 14 अतिथि गृहों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 18 अक्टूबर को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।” उन्होंने कहा, “दोनों संगठन अगले साल चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले चार्जिंग स्टेशनों को तेजी से चालू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह पहल उत्तराखंड में सतत और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन विकल्पों की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति दिखाती है।” ऋषिकेश स्थित टीएचडीसीआईएल के पास पन, ताप, पवन और सौर क्षेत्रों में 10 परियोजनाएं हैं, जिनकी कुल क्षमता 4,516 मेगावाट है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.