उत्तराखंड। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम बदल चुका है। हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो यूपी, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में बारिश हो रही है। वहीं उत्तराखंड की बात करें तो केदारनाथ धाम में पिछले दो दिनों से जोरदार बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम का तापमान सोमवार को माईनस चार डिग्री तक पहुंच गया। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अधिकांश यात्री बर्फबारी में भी पैदल चलकर केदारनाथ धाम पहुंचे। वहीं जनपद में भी दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई, जो देर शाम तक चलती रही। जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है।
बता दें कि वहीं बीते दिनों सोमवार को केदारनाथ धाम सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई, जो लगभग देर शाम तक जारी रही। तेज बर्फबारी से एक फीट तक बर्फ पड़ी, हालांकि बर्फ पिघलती भी रही। वहीं केदारनाथ धाम में तापमान काफी नीचे आ गया है। यात्रियों के दर्शनों को पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है। केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य भी सोमवार को नहीं हो सके। तीर्थयात्री बर्फबारी का जमकर आंनद ले रहे हैं। जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रो में भी जोरदार बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.