सिवनी मॉब लिंचिंग मामला: सीएम शिवराज ने SIT से जांच कराने और एसपी समेत थाना स्टाफ को तत्काल हटाने निर्देश दिए

बता दें 2 मई को सिवनी के कुरई के सिमरिया में तीन आदिवासियों को गोकसी का आरोप लगाकर पीटा गया। इसमें एक आदिवासी गंभीर रूप से घायल और दो की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 9 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, सरकार ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी। इसके बावजूद आदिवासी वर्ग और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। वहीं, आदिवासी वर्ग से जुड़ा मामला होने की वजह से प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है।