सोमवार को इंदौर आएगी जन आशीर्वाद यात्रा, बुधवार को शहरी क्षेत्रों में घूमेगी

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा 18 सितंबर को इंदौर पहुंचेगी, लेकिन शहरी इलाकों में यह 20 सितंबर को पहुंचेगी। इस दिन सुबह 9 बजे राऊ विधानसभा स्थित प्रतीक्षा ढाबा से शुरू होकर भोलाराम उस्ताद मार्ग, राजीव गांधी सर्कल, चाणक्यपुरी चौराहा होते हुए दशहरा मैदान पानी की टंकी पर पहुंचेगी।

यह जन आशीर्वाद यात्रा विधानसभा 4 के महूनाका होते हुए बियाबानी, मालगंज, राजमोहल्ला होते हुए अंतिम चौराहा पहुंचेगी। यहां से यह यात्रा एक नंबर विधानसभा में प्रवेश करेगी और गणेशगंज, खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा जाएगी। यहां से विधानसभा 3 के कृष्णापुरा, गौतमपुरा, रावजी बाजार होते हुए गाड़ी अड्डा पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा विधानसभा पांच के मालवा मिल चौराहा, गोमा की फैल मेन रोड, पंचम की फैल होते हुए नेहरू नगर मेन रोड, गली नंबर पांच पहुंचेगी यहां से विधानसभा 2 में प्रवेश करते हुए जीणमाता मंदिर पाटनीपुरा, साईं मंदिर नंदानगर होते हुए परदेशीपुरा, शिवधाम, सुभाष नगर होते हुए कुलकर्णी नगर चौराहे पर समाप्त होगी।

सेवक की तरह जनता के बीच जा रहे हैं

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू ने जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा हर पांच वर्ष में चुनाव के पहले जनता के द्वार आशीर्वाद लेने और एक सेवक की भांति अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने जाती है और अगली बार सेवा का मौका देने का आशीर्वाद मांगती है। इस बार भी जन आशीर्वाद के माध्यम से हम पांच वर्ष में हुए विकास कार्यों की जानकारी लेकर जा रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.