छिंदवाड़ा पंहुचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री सांसद नकुल नाथ ने की अगवानी

छिंदवाड़ा। सिमरिया हनुमान मंदिर में दिव्य रामकथा का वाचन करने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का शनिवार को छिंदवाड़ा आगमन हुआ। अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोपहर 12:00 बजे विशेष विमान से छिंदवाड़ा स्थित हवाई पट्टी पहुंचे, जहां उनका कथा के यजमान सांसद नकुल नाथ ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहां से पंडित धीरेंद्र शास्त्री का काफिला नागपुर रोड स्थित अपने प्रवास स्थल शहनाई लान के लिए रवाना हुआ। हवाई पट्टी से शहनाई लान तक सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अभिवादन और स्वागत किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। धीरेंद्र शास्‍त्री ने यहां कमल नाथ से भी मुलाकात की

बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इमलीखेड़ा चौराहा स्थित सीआइआइ स्किल डेवलपमेंट सेंटर एफडीडीआइ भी पहुंचे। गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य कथा सिमरिया हनुमान मंदिर में आज से 3 दिन तक समय 4:00 से 7:00 तक आयोजित की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.