नालंदा। बिहार के नालंदा में एक बच्चा 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है। डोमन मांझी ने पुलिस को सूचना दी कि उनका 4 साल का बेटा शुभम कुमार खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया।
तत्काल आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। शंभू मंडल के सर्कल अधिकारी सिल्वा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “हमें सूचना मिली कि एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है। हम बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। एनडीआरएफ और बचाव दल मौके पर है। बच्चा अभी भी जीवित है, हम उसकी आवाज सुन सकते हैं।“
बच्चे का सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अभी तक वह सुरक्षित दिख रहा है। उसके रोने की आवाज भी सामने आ रही है। प्रशासन की ओर से बोरवेल के नीचे सीसीटीवी कैमरा डाला गया था।
बचाव दल के मुताबिक, टॉर्च के माध्यम से बच्चा दिख रहा है। बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। ऑक्सीजन सप्लाई जारी है। दो जेसीबी लगाकर समानांतर खुदाई की जा रही है। मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार पहुंचे हैं। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.