बीच सड़क पर जन्मदिन मना रहे थे मेडिकल के छात्र निगमकर्मियों ने रोका तो की मारपीट

इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सरवटे बस स्टैंड पर रविवार रात दो बजे एमजीएम मेडिकल कालेज के छात्रों और नगर निगम के सफाईकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया है।

दरअसल, सरवटे बस स्टैंड पर बीच सड़क पर मेडिकल कालेज के छात्र जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान वे एक-दूसरे पर केक फेंककर सड़क गंदी कर रहे थे। इस पर वहां मौजूद निगम के सफाईकर्मियों ने रोका तो विवाद शुरू हो गया। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें जमकर मारपीट हो गई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीच सड़क पर एक-दूसरे पर फेंक रहे थे केक

डीसीपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक, मेडिकल कालेज के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र रात को सरवटे बस स्टैंड स्थित होटल गुरुकृपा पर खाना खाने गए थे। वहां जन्मदिन मनाना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें होटल संचालक ने मना कर दिया। इसके बाद वे सरवटे बस स्टैंड पर बीच सड़क पर पहुंचे और यहां एक-दूसरे पर केक फेंककर गंदगी करने लगे। इस पर वहां मौजूद सफाई कर्मचारियों ने उन्हें रोका। छात्रों ने पहले विवाद किया। इसके थोड़ी ही देर बाद छात्रों ने अपने अन्य साथियों को वहां बुला गया और कर्मचारियों की पिटाई कर दी।

तीन छात्रों पर केस दर्ज, पुलिस ने लिया हिरासत में

घायल निगकर्मियों का मेडिकल करवाकर तीन छात्रों पर मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। मामले की एक रिपोर्ट बनाकर एमजीएम मेडिकल कालेज के डीन डा. संजय दीक्षित को भी सौंपी जाएगी। मामले में सफाईकर्मियों ने अजाक थाने पर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन भी सौंपा। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान बस स्टैंड हाउसकीपिंग इंचार्ज शुभकरण अठोलिया को सिर में टांके आए हैं।

एक-दूसरे पर पत्थर भी बरसाए

विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर भी बरसाए। पत्थर वहां सो रहे यात्रियों को भी लगे। रात में थाने पर भी जमकर हंगामा चलता रहा। मेडिकल छात्र भी सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.