कर्क राशि में अस्त हो रहे हैं वक्री शुक्र इन राशियों के लिए प्रतिकूल रहेगा समय

 वैदिक ज्योतिष में शुक्र को प्रेम और वैभव का कारक माना जाता है। जिसकी कुंडली में शुक्र शुभ स्थिति में होता है, उसे तमाम भौतिक सुख सहज ही उपलब्ध होते हैं। प्रेम, सुंदरता और भोग-विलास के कारक ग्रह शुक्र 8 अगस्त को कर्क राशि में वक्री और अस्त होने जा रहे हैं। शुक्र का एक ही समय में वक्री और अस्त होना विशेष महत्व रखता है। इस स्थिति में शुक्र अपना शुभ फल देने में सक्षम नहीं होता। ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की कमज़ोर स्थिति होगी, उन्हें वैवाहिक जीवन, प्रेम संबंध और आर्थिक जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं शुक्र के वक्री एवं अस्त होने पर किन राशियों के जातकों के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का अस्त होना प्रतिकूल साबित हो सकता है। शुक्र ग्रह आपके धन भाव पर अस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में आपके बैंक बैलेंस में कमी आ सकती है। पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। इस अवधि में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और शर्त लगाना या लॉटरी आदि से दूर रहें। अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। प्रेम-संबंधों में तनाव या जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है।

धनु राशि

इस राशि के लिए शुक्र ग्रह का अस्त होना हानिकारक सिद्ध हो सकता है। शुक्र आपकी राशि से अष्टम भाव में अस्त होने जा रहे हैं, इसलिए इस समय आपको कोई अनजानी परेशानी या रोग हो सकता है। आपके खर्च में वृद्धि हो सकती है और किसी काम में मन नहीं लगेगा। ये समय तनाव भरा रह सकता है और बेवजह से स्ट्रेस से बचें। खास तौर पर अचानक आनेवाली परेशानियों के लिए तैयार रहें। समाज में किसी स्त्री की वजह से आपकी मानहानि हो सकती है।

तुला राशि

शुक्र ग्रह का अस्त होना तुला राशि के जातकों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है। शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दशम स्थान पर अस्त होने जा रहे हैं। इस समय आपको रोजगार में काफी ज्यादा काम करना पड़ेगा और बेकार के तनाव सामने आएंगे। नौकरी या कारोबार में सुकून नहीं मिलेगा और कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक तौर पर भी नुकसान हो सकता है। इस अवधि में कोई भी बड़ा निर्णय न लें और शांति से अपना काम करते रहें।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.