सिवनी। जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी दूर घंसौर थाना अंतर्गत एक गांव से दो दिन पहले लापता हुई आठ वर्षीय मासूम बालिका का शव सोमवार दोपहर गांव कुछ दूर स्थित जंगल में पुलिस को सर्चिंग के दौरान मिला है। बच्ची का संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर सिवनी से एफएसएल व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भेजा गया हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव परीक्षण व मौका स्थल की छानबीन के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
घर नहीं लौटकर आई मासूम
घंसौर थाना प्रभारी चैन सिंह उइके ने बताया कि 15 जुलाई शनिवार की शाम आठ वर्षीय बालिका को मां ने घर में सर्प निकलने पर नाना को बुलाने करीब 500 मीटर दूर स्थित दूसरे घर भेजा था। नाना को बुलाई गई मासूम बच्ची वापस लौटकर नहीं आई। गांव में खोजबीन करने पर स्वजनों को बच्ची का पता नहीं चला, जिसके बाद स्वजनों ने घंसौर थाने में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई।
36 घंटे बाद मिला शव
जानकारी के अनुसार गांव से आठ वर्षीय मासूम के अचानक लापता होने की सूचना मिलने पर घंसौर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन प्रारंभ की। रविवार को दिनभर गांव व उसके आसपास खोजबीन के दौरान बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को घंसौर पुलिस ने तलाशी अभियान जारी रखा। सर्चिंग के दौरान गांव से कुछ दूर जंगल के पहाड़ी इलाके में सोमवार दोपहर बच्ची का शव पुलिस को संदिग्ध हालत में मिला हैं। पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.