ओंकारेश्वर में हरियाली अमावस्या और सावन सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़

खंडवा। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सावन का दूसरे सोमवार होने के साथ ही हरियाली अमावस्या होने से नर्मदा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट सुबह साढ़े तीन बजे दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। सावन के दूसरे सोमवार को होने वाला भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का महाशृंगार अमावस्या पर भीड़ की वजह से तीसरे सोमवार को किया जाएगा। तीर्थनगरी में ओम नमः शिवाय की गूंज है। कावड़िए भी भोलेनाथ को जल अर्पित करने पहुंच रहे हैं। रविवार से सोमवार सुबह तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। भीड़ की वजह से पुलिस ने नगर में वाहनों का प्रवेश रोक दिया है।

ओंकारेश्वर-ममलेश्वर पालकी में करेंगे भ्रमण

सोमवार को परंपरा अनुसार भगवान ओंकारेश्वर और भगवान ममलेश्वर पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण और नौकाविहार करेंगे। सोमवार को अमावस्या होने से नर्मदा स्नान का महत्व अधिक होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर और मोरटक्का में नर्मदा स्नान कर रहे हैं।

तीर्थनगरी में सोमवार को सुबह से दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु कतार में लग कर दर्शन कर रहे हैं। भीड़ की वजह से दो से तीन घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। सुबह 9 बजे बाद से भगवान को सीधे जल-पुष्प चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सावन में सप्ताह में तीन दिन वीआइपी दर्शन भी बंद रहेंगे। सायं चार बजे मंदिर से भगवान ओंकारेश्वर पालकी में विराजमान होकर कर कोटीतीर्थ घाट पहुंचेंगे।

नाव संचालन पर प्रतिबंध

यहां पंड़ित राजराजेश्वर दीक्षित के आर्चायरत में भगवान का पूजन व और अभिषेक होगा। वहीं भगवान ममलेश्वर भी गोमुख घाट पर पूजन-अभिषेक होगा। इसके बाद भगवान ओंकारेश्वर नौका विहार कर गोमुख घाट पहुंचेगें। यहां से दोनों सवारियां पैदल जेपी चौक पहुंचेंगी। यहां भक्तों को दर्शन देने के बाद भगवान वापस मंदिर लौट जाएगें। नाव संचालन पर प्रतिबंध से नावें नहीं चलेंगी।

मंदिर ट्रस्ट के पंड़ित आशीष दीक्षित ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को होने वाला भगवान को महाशृंगार इस बार तीसरे सोमवार को किया जाएगा। शृंगार में समय लगता है। भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सोमवार को सुबह साढ़े तीन बजे से मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.