वाट्सएप के चक्कर में ठगाए खाते से निकले 70 हजार रुपये

इंदौर। फर्जी कस्टमर केयर अफसर ने धनंजय मालवीय से 70 हजार रुपये ठग लिए। धनंजय ने वाट्सएप एप चालू करने के लिए मदद मांगी थी। विजय नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, विजयश्री नगर निवासी धनंजय पुत्र अनिल मालवीय ने इंटरनेट पर वाट्सएप हेल्प लाइन के नंबर निकाले थे। कॉल करने पर आरोपित ने स्वयं को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और कहा कि तकनीकी गड़बड़ी हुई है। उसने वाट्सएप चालू करने का बोला और कहा कि मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा। जैसे ही धनंजय ने ओटीपी नंबर फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी को बताए खाते से दो बार में 70 हजार रुपये निकल गए।

चेतावनी के बाद भी ठगा रहे लोग

विजय नगर थाना पुलिस के साथ ही साइबर सेल मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने पहले भी एडवाइजरी जारी कर लोगों को आनलाइन धोखाधड़ी के मामले में सतर्क किया था, लेकिन लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.