कांग्रेस की हिजाब से पक्की यारी तिलक से तगड़ा बैर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा

भोपाल। आगर-मालवा जिले के डोंगरगांव में कांग्रेस के पूर्व विधायक वल्लभ अंबावतिया के स्कूल ‘जय किसान’ में तिलक लगाकर आने वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं देने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेरते हुए तीखा हमला बोला है।

प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि हिजाब से पक्की यारी, तिलक से तगड़ा बैर, फिर उजागर हुआ कांग्रेसियों के मन का हिंदू विरोधी जहर। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

सिसोदिया ने कहा कि संयोग देखिए, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस पूर्व कांग्रेसी विधायक के स्कूल जय किसान में सभा की थी, वहां छात्रों को तिलक लगाने पर बैन किया जा रहा है और उनका मुंह धुलाकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। राहुल गांधी जी, ये कैसा भारत जोड़ गए हैं।

जहां एक ओर भारत जोड़ो यात्रा के बाद डोंगरगांव स्कूल में तिलक लगाकर आने वाले हिंदू छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, वहीं मुंबई के कांग्रेस विधायक जिशान सिद्दिकी स्कूल में हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को महंगे मोबाइल भेंट कर रहे हैं।

चुनाव आते ही कांग्रेसी मंदिर-गुरपद्वारा जाने लगते हैं, जनेऊ और तिलक लगाकर हिंदुओं का हितैषी होने का झूठा ढोंग रचने का प्रयास करते हैं, लेकिन असल में यह उनका मूल चरित्र नहीं होता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.