इंदौर में बुजुर्गों के लिए आइडीए बना रहा सीनियर सिटीजन काम्प्लेक्स

 इंदौर। आधुनिक दौर में व्यवसाय और नौकरी के लिए कई युवाओं को विदेश जाना पड़ता है। ऐसे में उन्हें बुजुर्ग माता-पिता की चिंता सताती रहती है। कई लोग इस कारण विदेश नहीं जा पाते, क्योंकि उनके माता-पिता का ध्यान रखने वाला यहां कोई नहीं होता। ऐसे युवाओं की चिंताओं का समाधान जल्द होने वाला है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) अकेले रहने वाले बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन काम्प्लेक्स बना रहा है। जिन्हें अपनों का साथ नहीं, वे बुजुर्ग यहां रह सकेंगे। इनके लिए शानदार फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं। यहां सभी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी।

आइडीए द्वारा स्कीम 134 में स्टार चौराहे के पास 20 हजार वर्गफीट पर बहुमंजिला सीनियर सिटीजन कांप्लेक्स बना रहा है। यहां 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्लैट दिए जाएंगे। यहां 32 फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जिनमें वन बीएचके के 12 और दो बीएचके के 20 फ्लैट होंगे। बेसमेंट, ग्राउंउ फ्लोर सहित दो मंजिलें होंगी। इसकी निर्माण लागत 16 करोड़ रुपये हैं। इसका निर्माण शुरू किया जा चुका है। इस साल के अंत तक इसका निर्माण पूरा कर दिया जाएगा।

काम्प्लेक्स में यह रहेगा

– 32 फ्लैट

– 32 कारों की बेसमेंट में पार्किंग

– फिसलन रहित फर्श

– संस्था करेगी संचालन

– दो आधुनिक लिफ्ट (एक स्टेचर के लिए)

– फिजियोथैरेपी और योगा कक्ष

– चिकित्सक सहायता कक्ष

– 24 घंटे एंबुलेंस सेवा

– 16 करोड है निर्माण लागत

– 8 दुकानें भी रहेगी

सेवा भावी एजेंसी करेंगी संचालित

आइडीए द्वारा सीनियर सिटीजन कांप्लेक्स का संचालन सेवा भावी संस्थाओं से कराया जाएगा। ये बुजुर्गों की देखभाल के साथ ही उनकी जरूरतों का भी ख्याल रखेगी। पारिवारिक माहौल में बुजुर्गों को यहां रहने का आनंद मिलेगा। उनके मनोरंजन, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। सोसायटी की तरह बुजुर्ग आपस में मिल जुलकर रह सकेंगे।

बुजुर्ग दंपती साथ रह सकेंगे

इस सीनियर सिटीजन कांप्लेक्स की खासीयत यह होगी कि यहां बुजुर्ग दंपती साथ भी रह सकेंगे। विदेश में काम या व्यवसाय के लिए जाने वाले युवाओं के बुजुर्गों को यहां रखा जाएगा। बुजुर्गों की सेहत के लिए उपयोगी खाना मुहैया कराया जाएगा। जिम्मेदारी संस्था की रहेगी, जो पूरे समय यहां मौजूद रहकर देखभाल करेगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी

काम्प्लेक्स में बुजुर्गों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। भवन में फिसलन रहित फर्श बनाया जा रहा है। साथ ही फिजियोथेरेपी कक्ष, योगा कक्ष और आधुनिक किचन भी बनाया जाएगा। बाथरूम भी बुजुर्गों की सुविधा के अनुसार बनाए जाएंगे। काम्प्लेक्स में दो आधुनिक लिफ्ट लगाई जाएंगी, इसमें एक स्ट्रेचर के लिए होगी। 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा, दवाइयां मुहैया होंगी। काम्प्लेक्स के नीचे सुपर मार्केट भी बनाया जाएगा। मनोरंजन के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। बेसमेंट में 32 कारों के लिए पार्किंग भी रहेगी।

शहर के कई लोगों को अपने व्यवसाय के लिए विदेश जाना पड़ता है। इससे वह अपने परिवार के लिए चिंतित रहते हैं और इस कारण विदेश नहीं जा सकते। उन लोगों को उसी स्तर की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सीनियर सिटीजन काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। यहां स्वास्थ्य, मनोरंजन आदि की पूरी सुविधा मुहैया होगा। सभी परिवार भाव से यहां रह सकेंगे। इस उद्देश्य से इस कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है।

– जयपाल सिंह चावड़ा, अध्यक्ष, इंदौर विकास प्राधिकरण

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.