उत्तरप्रदेश झारखंड से लाकर बेच रहे पेट्रोल डीजल

बलरामपुर: उत्तरप्रदेश एवं झारखंड से डीजल, पेट्रोल अवैध रूप से छत्तीसगढ़ लाकर विक्रय किए जाने का पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने विरोध किया है।पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्टर से मुलाकात कर उत्तरप्रदेश, झारखंड से हो रहे पेट्रोल डीजल के अवैध रूप से आयात पर कठोर कार्रवाई करते हुए बंद कराए जाने की मांग की है।

कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने उल्लेख किया है कि बलरामपुर- रामानुजगंज जिला अंतर्गत छत्तीसगढ़ के उत्तरप्रदेश एवं झारखंड से लगने वाली सीमा से लगातार अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल अपने जिले में आ रहा है। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर, रामचंद्रपुर, बलरामपुर एवं कुसमी चांदो क्षेत्र अंतर्गत बाहरी व्यक्तियों के द्वारा डीजल,पेट्रोल लाकर जिले में लाकर अवैध बिक्री की जा रही है। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश एवं झारखंड में वेट टैक्स कम होने के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल, पेट्रोल छत्तीसगढ़ ला कर बिक्री की जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ सरकार को वेट टैक्स का नुकसान हो रहा है तथा जिले में स्थापित पेट्रोल पंप की बिक्री प्रभावित हो रही है।

उत्तरप्रदेश में पेट्रोल, डीजल 7.50 रुपये कम

पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के ललन यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल का दर छत्तीसगढ़ की तुलना में काफी कम है। झारखंड में पेट्रोल का दर कम है जिस कारण लगातार जिले में उत्तर प्रदेश एवं झारखंड से पेट्रोल ,डीजल का अवैध आयात हो रहा है। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने बसंतपुर थाना के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व अवैध रूप से डीजल आयात करते हुए पकड़ा गया था परंतु पुलिस ने कार्रवाई में हीलाहवाली की। उत्तर प्रदेश में पट्रोल, डीजल के अवैध आयात पर बसंतपुर थाना का संरक्षण प्राप्त है।

जांच अधिकारी नियुक्त

शिकायत के बाद अपर कलेक्टर के द्वारा जिले के अनुभाग वाड्रफनगर, रामानुजगंज, बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़ कुसमी में तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक को अवैध पेट्रोल डीजल की बिक्री के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन सभी को निर्देशित किया गया है कि जहां से भी शिकायत मिले तत्काल जांच और कार्रवाई की जाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.