पथरिया। विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति में नियुक्त होने के बाद वे कार्यकर्ताओं को रेस्ट हाउस में संबोधित किए। पथरिया के मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा एवं जनपद अध्यक्ष ज्योति सिंह एवं कार्यकर्ता उनसे मिले। उन्होंने बैठक के विषय और उनकी रूपरेखा पर अपनी बातें रखी साथ ही क्षेत्र में चल रहे संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी साझा किए। भाजपा के जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नरेंद्र शर्मा ने कार्यो को पूरी कर्मठता से करने के लिये प्रेरित करते हुए कार्यकर्ताओं के मेहनत से भाजपा की सरकार बनाने की बात कही। इस के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने आगमी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है इसके लिए भूपेश सरकार की भ्रष्टाचार और शासकीय योजनाओं के असफलता को ग्रामीणों को बताना है। लाखों परिवारों के पक्के मकान का सपना सरकार ने तोड़ा है। उसे भाजपा सरकार आने पर पूरा करने के लिये आश्वस्त करें। उन्होंने अपने अब जनता के अधिकार की लड़ाई सड़क से लड़ने की घोषणा करते हुए आने वाले दिनों में ग्रामीणों के हित में धरना प्रदर्शन और घेराव की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा किए।
भाजपा घेरेगी एसडीएम कार्यालय: बैठक में कौशिक ने भाजपा कार्यकर्ताओं को 13 जुलाई को खाद की किल्लत और किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद की दबावपूर्वक खरीदी सहित किसानों से अधिक बिजली बिल भुगतान के लिए दबाव डालने , किसानों को विद्युत कनेक्शन देने में आनाकानी जैसी किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की बात कही। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रिंकु सिंह, भाजपा नेता रितेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा, सुकदेव वर्मा , बाबा राजपूत बलराम जायसवाल,रघु वैष्णव ,मनोज पांडेय, लोकेश साहू,राजेंद्र साहू , युगल राजपूत, अशोक निर्मलकर , महेंद्र गुप्ता, बलदाऊ जायसवाल , शिव जायसवाल , तिलकराम यादव , दिलहरण मरकाम, संतु निषाद , राकेश श्रीधर , राम रतन राजपूत , व्यासनारायण राजपूत , होमन साहू, सतानंद यादव , संजय राजपूत एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे I
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.