विदिशा। कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या को लेकर पूरे जैन समाज में भारी आक्रोश है। बुधवार को सकल जैन समाज ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को प्रधानमंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपितों को कड़ी सजा दिलाए जाने और जैन संतों की सुरक्षा के लिए देश में जैन संरक्षण आयोग गठित करने की मांग की गई है।
मालूम हो, पिछले सप्ताह कर्नाटक के बेलगांव जिले के चिकोडी में नंद पर्वत पर भ्रमण के दौरान आचार्य कामकुमार मुनिराज का अपहरण कर लिया गया और दूसरे दिन उनका शव पहाड़ी पर मिला। आरोपितों ने उनकी निर्मम तरीके से हत्या की थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जैन समाज में दुख और नाराजगी का माहौल है। बुधवार को सकल जैन समाज के बैनर तले जिलेभर के जैन समाज के लोग विवेकानंद चौराहे पर एकत्रित हुए और यहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां कलेक्टर भार्गव को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राघवजी भाई, सकल जैन समाज के अध्यक्ष राकेश गोहिल, उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन, शीतल विहार न्यास के पूर्व अध्यक्ष वसंत जैन, महामंत्री पदम जैन, कन्छेदी लाल जैन, संजय सेठ, डा. शांतिलाल पितलिया,नपा उपाध्यक्ष संजय दिवाकीर्ती, राजीव पितलिया, शैलेंद्र चौधरी, सचिन जैन, पार्षद सपना जैन, मंजरी जैन आदि मौजूद थे।
हत्या की साजिश का जल्दी हो पर्दाफाश
जैन समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम ज्ञापन में छह मांगे की गई हैं। इनमें मुनिराज की हत्या की साजिश का जल्दी पर्दाफाश करने, कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियो जारी कर घटना पर दुख जताने, मुनिश्री की हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने और कर्नाटक सहित पूरे देश में जैन संतों की सुरक्षा के लिए जैन संरक्षण आयोग गठित करने की मांग की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.