खंडवा। कच्ची शराब बेचते हुए पकड़े गए आदिवासी युवक को पीटने के मामले में एसपी ने मोरटक्का चौकी प्रभारी को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया। आरोप है कि मारपीट करने के साथ ही युवक से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।
मोरटक्का क्षेत्र के ग्राम डुकिया निवासी बद्री मेहता ने एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल को चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलाेई की शिकायत की थी।
दरअसल सात जुलाई को माेरटक्का पुलिस ने बद्री को कच्ची हाथ भट्टी शराब के साथ पकड़ा था। वह गांव में अवैध रुप से कच्ची शराब बेच रहा था। शराब जब्त कर उसे मोरटक्का चौकी लाया गया। यहां उसे जमकर पीटा गया।
इसके साथ ही उससे चौकी प्रभारी एएसआइ अखिलेश मंडलोई ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत भी मांगी। कहा कि रुपये मिलने पर मामला रफा-दफा कर देंगे। इसकी शिकायत सोमवार को बद्री ने की थी।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि बद्री की शिकायत के आधार पर अधिकारियों से मामले की जांच करवाई गई। जांच में पाया कि शिकायतकर्ता को चौकी ले जाकर पीटा गया है। उससे रुपयों की डिमांड की गई है। गंभीर कदाचरण पर एएसआइ मंडलोई पर कार्रवाई की गई। सस्पेंड कर पुलिस लाइन अटैच किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.