भोपाल। भोपाल से इंदौर व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से जबलपुर के बीच चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच का किराया एक महीने बाद 25 प्रतिशत तक कम होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इन ट्रेनों में एसी चेयर कार की 478 व एग्जीक्यूटिव श्रेणी की 52 बर्थ में से रोज 30 से 35 प्रतिशत पर ही यात्री सफर कर रहे हैं। बाकी की बर्थ खाली रह रही है। यह क्रम एक महीने तक चला तो किराया कम होना तय है लेकिन आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया नहीं होगा क्योंकि इस ट्रेन को ऐनवक्त पर अच्छे खासे यात्री मिल रहे हैं। हालांकि अगले एक महीने में इन तीन ट्रेनों को उक्त श्रेणी में 50 प्रतिशत से अधिक यात्री मिलने लगे तो फिर किराया कम नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने शनिवार को घोषणा की है कि जिन ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में
अगले एक महीने तक लगातार 50 प्रतिशत तक या उससे कम बर्थ बुक हुई तो ऐसी स्थिति में मूल किराये में 25 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी। भोपाल रेल मंडल समेत पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली ऐसी ट्रेनों के किराये में कटौती का निर्णय जीएम सुधीर कुमार गुप्ता करेंगे।
आरकेएमपी से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में खाली बर्थ की स्थिति
जुलाई—–सीसी—ईसी
10—–356—28
25—–367—116
31 —–404—41
जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में खाली बर्थ की स्थिति
जुलाई—–2सी—सीसी—विस्टाडोम कोच
10—–1091 —159—36
25—–1285—213—35
31 —–1286–213–36
भोपाल से इंदौर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में खाली बर्थ की स्थिति
जुलाई—–सीसी—ईसी
10—–374–40
25—–400–38
30 —–404–41
आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में खाली बर्थ की स्थिति
जुलाई—–सीसी—ईसी
10—–494—47
25—–717—48
31 —–716—45
नोट:- वंदे भारत एक्सप्रेस में बुकिंग की स्थिति रविवार रात 9.30 बजे की है। इन ट्रेनों के सीसी श्रेणी में 478 व ईसी श्रेणी में कुल 52 बर्थ होती है।
आरकेएमपी-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की किराया सूची
आरकेएमपी से किराया- सीसी श्रेणी- ईसी श्रेणी
नर्मदापुरम- 425- 810
इटारसी- 650- 1070
पिपरिया- 745- 1265
नरसिंहपुर- 910- 1600
जबलपुर- 1055- 1880
भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया
भोपाल से किराया- सीसी श्रेणी- ईसी श्रेणी
उज्जैन- 795- 1370
इंदौर- 910- 1600
नोट:- उक्त किराया में खानपान शुल्क जुड़ा है। यह सुविधा नहीं लेने पर किराये में 200 से 300 रुपये तक की कमी होती है।
इनका कहना है
भोपाल रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों को उक्त श्रेणी में मिलने वाले यात्री संख्या की अगले एक महीने तक समीक्षा करेंगे, उसके आधार पर जोन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। तब वरिष्ठ स्तर से किराये को लेकर निर्णय होगा।
– सूबेदार सिंह, मुख्य प्रवक्ता, भोपाल रेल मंडल
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.