बच्चे तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे तो शिक्षिका ने अंदर आने से रोका मारा चांटा

इंदौर। इंदौर के धार रोड स्थित एक स्कूल में माथे पर तिलक लगाकर आने पर कुछ बच्चों को स्कूल में आने नहीं दिया। स्कूल की शिक्षिका ने कहा कि तिलक मिटाकर स्कूल आओ, नहीं तो टीसी थमा देंगे। मामले में अब जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल को नोटिस थमाया जा रहा है।

धार रोड स्थित श्री बाल विज्ञान शिशु विहार हायर सेकंडरी स्कूल में छह-सात बच्चे शनिवार को तिलक लगाकर पहुंचे थे। इस पर शिक्षिका ने चांटा मारकर एक बच्चे को स्कूल से भगा दिया। वहीं दूसरे बच्चों से कहा कि तिलक मिटाकर आओ, इसके बाद ही स्कूल में आने दिया जाएगा, वरना टीसी थमा देंगे। कोई भी बच्चा तिलक लगाकर स्कूल नहीं आएगा। जब बच्चों को स्वजन को इसकी जानकारी लगी तो वे स्कूल पहुंचे और प्राचार्य के सामने रोष जताया। प्राचार्य ने कहा कि हम स्कूल में धर्मवाद नहीं चाहते।

स्कूल को देंगे नोटिस

उधर, जब मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास के पास पहुंची तो उन्होंने कहा कि स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.