पाक टीम विश्व कप खेलने भारत आएगी या नहीं बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में हाई प्रोफाइल कमेटी करेगी फैसला

 इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले क्रिकेट वनडे विश्व कप में अपनी टीम को भेजने या नहीं भेजना पर फैसला लेने के लिए पाकिस्तान सरकार ने हाई प्रोफाइल कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हैं।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के हलावे से समाचार एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है। बता दें, पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी सरकार से टीम को भारत भेजने की अनुमति मांगी थी।

IND vs PAK: अहमदाबाद पर भी था पाकिस्तान को एतराज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। आर्थिक मोर्चे पर बुरे दौर से गुजर रहे पीसीबी की दिली तमन्ना है कि भारत के साथ कोई सीरीज या कुछ मैच हो जाएं, ताकि तंगी दूर हो, लेकिन भारत का साफ कहना है कि आतंकवाद और खेल, दोनों साथ नहीं चल सकते।

यही कारण है कि भारत ने एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने धमकी दी थी कि यदि भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आया तो उसकी टीम भी विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगी।

इसके बाद आईसीसी ने याद दिलाया था कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के लिए करार किया है और उसे यह करार हर हाल में पूरा करना होगा। जब विश्व कप का शेड्यूल जारी हुआ, तब भी पाकिस्तान ने गुजरात के अहमदाबाद में खेलने पर आपत्ति दर्ज करवाई थी, हालांकि आईसीसी ने इसे भी खारिज कर दिया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.