सीधी जैसी घटना भितरवार में भी जमीन हथियाने आदिवासियों से की मारपीट जूते चप्पल पहनाने का भी आरोप

ग्वालियर। सीधी कांड अभी शांत नहीं हुआ है। इधर भितरवार के गोहिंदा में जमीन हड़पने को लेकर आदिवासियों से मारपीट कर उन्हें जूते चप्पल की माला पहनाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार रात की बताई जाती है। पीडि़तों का आरोप है कि उनके साथ पहले मारपीट की गई और दबंगों ने उन्हें जूते चप्पल की माला भी पहनाई। मामले में नानू तिवारी नामक आरोपित सहित उसके साथियों का नाम सामने आया है। आदिवासियों का थाने में रिपोर्ट लिखे जाने के लिए इंतजार करने का वीडियो इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने नानू तिवारी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज किया है। इस संबंध में भितरवार एसडीओपी अभिनव बारंगे ने बताया कि आदिवासियों से मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.