प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना और राजस्थान के दौरे पर हैं। पीएम सुबह तेलंगाना के वारंगल पहुंचे। यहां भद्रकाली मंदिर में दर्शन और विशेष पूजा की। यहां पढ़िए लाइव अपडेट और देखिए फोटो-वीडियो
पीएम मोदी ने सड़क तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
पीएम मोदी ने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा, हाल ही में तेलंगाना ने अपनी स्थापना के 9 वर्ष पूरे किए हैं।तेलंगाना राज्य भले ही नया हो लेकिन भारत के इतिहास में यहां का contribution यहां के लोगों का योगदान हमेशा बहुत बड़ा रहा है।
तेलुगू लोगों के सामर्थ्य ने हमेशा भारत के सामर्थ्य को बढ़ाया है। आज जब भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है।
आज जब पूरी दुनिया भारत में investment के लिए आगे आ रही है, विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री वारंगल से बीकानेर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के विभिन्न खंडों को समर्पित करेंगे और हरित ऊर्जा कॉरिडोर चरण- I के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन भी समर्पित करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.