केदारनाथ में प्रपोज करने वाले कपल के सपोर्ट में आईं रवीना टंडन कहा भगवान कब से प्यार के खिलाफ होने लगे
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कुछ दिनों पहले केदारनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। कुछ लोगों ने इस वीडियो की काफी तारीफ की, तो वहीं कुछ ने आलोचना की। वायरल हो रहे वीडियो में लड़की घुटनों पर बैठकर अपने ब्वाॅयफ्रेंड को प्रपोज करती नजर आ रही है, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ है। केदारनाथ जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह का वीडियो देख लोग काफी भड़क उठे थे। इस मामले में पुलिस ने भी कपल पर एक्शन लिया। वहीं अब रवीना टंडन कपल के सपोर्ट में आई हैं।
केदारनाथ धाम में प्रपोज का वीडियो वायरल
बता दें कि वीडियो केदारनाथ धान से वायरल हुआ है। वीडियो में एक कपल केदारनाथ धाम मंदिर के बाहर रोमांटिक होते नजर आए। एक लड़की घुटनों पर बैठकर अपने ब्वाॅयफ्रेंड को प्रपोज करती दिखाई दी। लड़की के प्रपोज करने के बाद उसका ब्वाॅयफ्रेंड प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेता है और फिर उसे गले लगा लेता है। इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों को बाबा के स्थान पर इस तरह प्रपोज करना पसंद आ रहा है, तो कई लोगों को ये हरकत बिल्कुल रास नहीं आ रही है। कपल का इस तरह से मंदिर परिसर में प्रपोज करना मंदिर समिति को भी पसंद नहीं आया।
रवीना टंडन ने शेयर किया पोस्ट
इस वीडियो को देखने के बाद उन्होंने एक्शन लिया और पुलिस को पत्र लिखकर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। पुलिस ने भी कपल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इस बात को लेकर काफी बवाल मचा है। कपल के खिलाफ एक्शन लेते देख बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भड़क गईं। रवीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस मामले में अपने रिएक्शन दिए हैं। एक्ट्रेस ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा ‘हमारे भगवान कब से उन भक्तों के खिलाफ हो गए जो अपने प्यार के पल को उनके आशीर्वाद के साथ पवित्र बनाना चाहते हैं। शायद वेस्टर्न तरीके या वेस्टर्न कल्चर के हिसाब से ही प्रपोज करना सेफ है। फूल, मोमबत्ती और चॉकलेट। बहुत दुखद। ये एक्शन उनके खिलाफ लिया जा रहा है, जो अपने रिश्ते के लिए सिर्फ आशीर्वाद लेना चाहते थे।’
वहीं देहरादून के डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले को लेकर कहा ‘मंदिर के अंदर की व्यवस्था को मैनेज करना मंदिर समिति की काम है। अगर कुछ ऐसा होता है, जो अपराध के दायरे में आता है, तो पुलिस अपना काम जरूर करेगी।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.