भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया चीफ सेलेक्टर BCCI ने अजीत अगरकर को सौंपी जिम्मेदारी

अजीत अगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर चुने गए हैं। वह चेतन शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी अब संभालेंगे। अजीत अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने की अटकले काफी पहले से लगाई जा रही थीं। अब बीसीसीआई ने इस पर मुहर लगा दी है। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपेशन में फंसने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से पद खाली था। अब अगरकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स में अपने पद से इस्तीफा दिया था।

चयन समिति के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों में अजीत अगरकर सबसे अनुभवी थे। जतिन परांजपे, अशोक मल्होत्रा और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अजीत को मुख्य चयन समिति का अध्यक्ष चुना।

अजीत अगरकर करियर (Ajit Agarkar Career)

अजीत अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा 42 आईपीएल मैच खेले हैं। अगरकर के नाम टेस्ट मैचों में 59 विकेट हैं। वहीं, वनडे में 288 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी20 मैचों में 3 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अगरकर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले चुके हैं। उन्होंने 8.83 की इकोनॉमी से 28 विकेट लिए।

अगरकर ने बल्लेबाजी में भी अच्छा खेल दिखाया है। उनके नाम टेस्ट में 1 शतक है। उन्होंने वनडे में 1269 रन बनाए हैं। साथ ही 3 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अजीत अगरकर के नाम है। उन्होंने 23 वनडे मैचों में 50 विकेट लिए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने 24 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारतीय तेज गेंदबाज ने एक दशक तक यह रिकॉर्ड कायम रखा। 2009 में श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस ने 19वें वनडे में यह उपलब्धि हासिल करके उन्हें पीछे कर दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.