जोबट। विधानसभा चुनाव में थोड़ा ही समय बचा है और इस बीच कांग्रेस की यहां सड़क पर खुली लड़ाई सामने आई है। कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष केसरसिंह डावर को तहसील कार्यालय के सामने सड़क पर चप्पलों से पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज की एफआइआर दर्ज कराई है।
दरअसल सीधी में आदिवासी युवक पर लघुशंका करने को लेकर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बुधवार को तहसील कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे।
ज्ञापन देने के बाद वापस जाते समय कांग्रेस नेत्री अनीता गाडरिया और पूर्व जिला अध्यक्ष केसरसिंह डावर के बीच कुछ कहासुनी हुई और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई।
महिला कांग्रेस नेत्री ने केसरसिंह पर अभद्रता और गालीगलौज करने के आरोप लगाए हैं। दोनों पक्षों द्वारा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना बुधवार सुबह 11.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
वीडियो में यह घटनाक्रम नजर आ रहा
वीडियो में महिला कांग्रेस नेत्री अनीता गाडरिया और कांग्रेस नेता मोनू बाबा केसरसिंह डावर को पीटते नजर आ रहे हैं। इस बीच कुछ लोग बीच बचाव भी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अनीता गाडरिया और केसरसिंह डावर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई।
दोनों पक्षों का यह कहना
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचा था। ज्ञापन देने के बाद अनीता ने मेरे साथ गालीगलौज की और कहा कि तुम्हें यहां किसने बुलाया है। मैंने कहा मैं भी कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और जिला अध्यक्ष रह चुका हूं तो मेरा गला पकड़ लिया और मारने लग गईं। अनीता गडरिया के अलावा मोनू बाबा, रफीक डांगरी, रफीक बादशाह और ड्राइवर सुनील ने भी मेरे साथ मारपीट की है। मेरी प्रशासन से मांग है कि सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
-केसरसिंह डावर, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष
पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। हमारे सामने पूर्व जिला अध्यक्ष ने महिला नेत्री अनीता गाडरिया पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। महिला के साथ अभद्रता और मारपीट होते देख हम लोग बीच बचाव में आए और उनको वहां से दूर कर विवाद सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा हमारे खिलाफ मारपीट का रूप देकर एफआईआर दर्ज करवाई है, जो सरासर गलत है।
-मोनू बाबा, कांग्रेस नेता
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.