कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा छोड़ आए नेताओं को टिकट ना देने को कहा पर्यवेक्षक बोले- आपकी बात ऊपर पहुंचाऊंगा
शिवपुरी। पर्यवेक्षक प्रदीप टम्टा ने होटल कमला हेरिटेज में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आने के बाद वापस कांग्रेस में लौटे नेताओं के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बैठक में पर्यवेक्षक प्रदीप टम्टा के सामने जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ने एक सुर में इस बात को रखा कि नए लोगों को टिकट न दिया जाए।
पर्यवेक्षक के सामने कांग्रेसियों ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में साथ छोड़ गए नेताओं को वरीयता ना दी जाए। हमें ऐसे नेताओं को वरीयता देनी चाहिए, जो मुश्किल में भी पार्टी के साथ खड़े रहे। पार्टी इस पर विचार करेगी तो हम साथ हैं वरना अंर्तकलह का सामना करना पड़ेगा। उसके बाद सभी की सहमति से प्रस्ताव पास कर दिया गया। शहर और जिला अध्यक्ष के साथ सभी पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के साथ इस प्रस्ताव को प्रदेश कार्यालय और राष्ट्रीय कार्यालय को भेजा जाएगा। ऐसे में हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बैजनाथ सिंह यादव और राकेश गुप्ता के लिए दावेदारी पेश करने में परेशानी बढ़ जाएगी।
बैठक के दौरान मंच से गणेश गौतम, अजीत भदौरिया, एपीएस चौहान, विजय चौकसे, आलोक शुक्ला, राजेन्द्र गुर्जर, साजिद विद्यार्थी, इंदु जैन, अमित शिवहरे, पुनीत शर्मा आदि ने नए लोगों को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की। पूर्व बिधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने मंच से यह प्रस्ताव रखा कि जिला कांग्रेस कमेटी यह प्रस्ताव पास करके पीसीसी और एआइसीसी को भेजे। दोनों अध्यक्ष विजय सिंह चौहान और श्रीप्रकाश शर्मा ने सहमति देकर इस प्रस्ताव को पास कर दिया। पर्यवेक्षक टम्टा ने कहा कि मैं आपकी भावनाओं को ऊपर तक पहुंचाऊंगा। आपको संविधान की और लोकतंत्र की लड़ाई लड़नी है, क्योंकि लोकतंत्र खतरे में है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.