भोपाल। भोपाल से गोवा एवं जयपुर उड़ान शुरू होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। लगातार चौथे माह यात्रियों की संख्या एक लाख से अधिक दर्ज हुई है। माह-दर-माह भी संख्या बढ़ी है। पैसेंजर लोड बढ़ने से नई उड़ानें प्रारंभ होने की उम्मीद जगी है।
हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने जयपुर तक सीधी उड़ान शुरू की है। गोवा तक पहली बार उड़ान शुरू हुई है। रायपुर उड़ान के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। रायपुर उड़ान अब सप्ताह के सभी सात दिन संचालित हो रही है। बेंगलुरू रूट पर भी अतिरिक्त उड़ान शुरू हुई है। इसका असर यात्री संख्या में बढ़ोतरी के रूप में सामने आया है। मार्च, अप्रैल एवं मई माह के मुकाबले जून माह में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। विमानों के फेरे भी बढ़े हैं। गोवा उड़ान फिलहाल सप्ताह में तीन दिन संचालित हो रही है। यदि इसे सप्ताह के सातों दिन संचालित किया जाता है तो यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है।
पुणे सहित तीन उड़ानों की उम्मीद
एयरपोर्ट अथारिटी को उम्मीद है कि एयर इंडिया की पुणे उड़ान जल्द शुरू होगी। यह उड़ान छह माह से बंद है। इंडिगो की कोलकात्ता एवं लखनऊ उड़ान इस साल शुरू हो सकती है। यदि यह तीनों उड़ानें प्रारंभ हो गई तो भोपाल क्लब डेढ़ लाख में शामिल हो सकता है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी कहते हैं कि गोवा में नया एयरपोर्ट तैयार हो गया है। उम्मीद है कि भोपाल को कनेक्टिविटी मिलेगी। बाकी शहरों तक भी उड़ानें प्रारंभ कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यात्रियों की संख्या और विमानों के फेरे
माह — यात्री संख्या — विमानों के फेरे
जनवरी — 98,100 — 764
फरवरी — 96,947 — 899
मार्च — 103,338 — 842
अप्रैल — 104,666 — 820
मई — 114,322 — 872
जून — 117,073 — 886
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.