इटारसी। तवानगर थाने में एक 45 वर्षीय विवाहिता की पति द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के पहले पति की मौत होने के बाद महिला कुछ सालों से दूसरे पति के साथ रहने लगी थी। थाना प्रभारी सुनील घावरी ने बताया कि महिला के पहले पति की मौत हो चुकी है, पिछले पांच साल से वह दूसरे व्यक्ति के साथ पत्नी के तौर पर रह रही थी। पड़ोसियों ने बताया कि इनके बीच आये दिन विवाद होता रहता था, लेकिन विवाद हत्या का रूप ले लेगा, इसकी आशंका किसी को नहीं थी।
पति-पत्नी के बीच तीन दिन से घरेलू विवाद चल रहा था, इसी बात पर पति ने गुस्से में आकर महिला को पीट-पीट कर मार डाला। सोमवार रात पिटाई के दौरान दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से महिला ने दम तोड़ दिया। घावरी के अनुसार महिला 45 वर्षीय सीताबाई यादव के पहले पति की मौत करीब दस वर्ष पूर्व हो चुकी है। पिछले पांच सालों से सीताबाई गांव के रामचरण उर्फ मंझले के साथ चांदनी चौक क्षेत्र तवानगर में रह रही थी। रामचरण मछली मारने का काम करता है। पिछले तीन दिनों से दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था, इस दौरान पति द्वारा लगातार मारपीट की जा रही थी, इसी विवाद में बीती रात रामचरण ने महिला को बुरी तरह से पीटा जिससे सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने सूचना मिलने पर महिला का शव बरामद किया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। सुबह सूचना पर पुलिस टीम मृतका के घर पहुंची, यहां से हत्या के कुछ सबूत जुटाए गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.