23 को पचमढ़ी मानसून रन सितंबर में होगी तवा से मढ़ई तक साइकिलिंग

भोपाल। विध्यांचल पर्वत श्रृंखला के टेड़े-मेढ़े रास्तों पर बादल और वर्षा की बूंदों के साथ दौड़ने और साइकिल चलाने का मजा ही कुछ और है। यही वजह है कि मानसून के आते ही पचमढ़ी, तवा और मढ़ई जैसे गंतव्यों पर एेसी गतिविधियां आरंभ हो जाती हैं। मप्र पर्यटन बोर्ड की ओर से हर साल की भांति इस वर्ष भी पचमढ़ी में 23 जुलाई को मानसून रन और एक से तीन सितंबर तक तवा और मढ़ई में साइकिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में भी साइकिल चलाने का आनंद पर्यटन प्रेमियों को मिलेगा। दोनों आयोजनों में भोपाल समेत देश भर के प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। इसमें आधे जहां प्रोफेशल होते है, वहीं आधे शौकिया तौर पर हिस्सा लेते हैं।

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के उप संचालक युवराज पडोले ने बताया कि पचमढ़ी मानसून रन का यह पांचवा संस्करण है। मैराथन पांच श्रेणियों- पांच किमी, दस किमी, 21 किमी और 42 किमी की होगी। 42 किमी की श्रेणी को गत वर्ष ही शामिल किया गया है, जिसमें ज्यादातर प्रोफेशनल रनर ही हिस्सा लेते हैं। यह 23 की रात तीन बजे से आरंभ होगी। सभी श्रेणियों की रन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी हैं लेकिन एक हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाएंगे।

रन में हिस्सा लेंगे आठ साल के संभव

– भोपाल निवासी स्केटिंग के नेशनल प्लेयर संभव मिश्रा भी इस बार पचमढ़ी मैराथन में शामिल हाेने की तैयारी कर रहे हैं। आठ वर्षीय संभव इससे पहले कई दौड़ में शामिल हो चुके हैं, लेकिन मानसून रन में उनकी भागीदारी पहली होगी। इस समय हर दिन दस किलोमीटर की रनिंग कर रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ गोयल ने बताया कि मैंने 42 किमी की दौड़ के लिए पंजीयन कराया है। इसके लिए रोजाना 12 से 15 किमी दौड़ता हूं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.