टी-शर्ट और जींस में अचानक चौकी का निरीक्षण करने पहुंच गए एसपी कहा किसी ने लापरवाही की तो उसकी खैर नहीं

जबलपुर। जबलपुर के पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी सोमवार को अचानक पुलिस चौकियों का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने टी-शर्ट और जींस पहनी और जिले के दूर दराज क्षेत्र में बने बरगी थाना और बरगी पुलिस चौकी अचानक पहुंच गए। यह देख मौके पर पुलिस कर्मचारी भी सकते में आ गए। आनन-फानन में एसपी साहब की आव-भगत की जाने लगी लेकिन एसपी ने साफ कह दिया कि वे थाने और चौकियों की कार्यप्रणाली से पूरी तरह अवगत हैं, यहां जरा सी लापरवाही किसी ने की तो उसकी खैर नहीं होगी। उन्होंने तुरंत रिकार्ड जांचे और जहां भी गलती दिखी उसके बारे में उक्त कर्मचारी की खबर ली।

साफ-सफाई, हवालात और मालखाने के रिकार्ड को जांचा

पुलिस अधीक्षक ने थाना बरगी एवं चौकी बरगी नगर का थाना प्रभारी बरगी लक्षण झारिया एवं चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा की उपस्थिति में थाने एवं चौकी की साफ सफाई के साथ साथ हवालात, मालखाना, एवं थाने में संधारित किए जाने वाले रिकार्ड का अवलोकन किया। इस दौरान जब्त वाहनों एवं जब्त माल तथा एनडीपीएस के प्रकरणों में 52-ए की विधिवत कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

महिला बच्चों और कमजोर वर्ग तो तुरंत राहत देने निर्देश दिए

पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए इनके द्वारा की गई शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाने को कहा। साफ हिदायत दी कि किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

पुलिसकर्मियों के पारिवारिक परेशानियां भी पूंछीं

सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीकारक समाधान किया जाये। साथ ही सीसीटीएनएस में सभी प्रकार की प्रविष्टियों को एवं रोड एक्सिडेंट के प्रकरणों का डाटा ‘‘आई रेड एप’’ (इंटीग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटाबेस) में समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपलोड करें। इसके अलावा थानों में लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के हर संभव प्रयास किये जाए। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा करते हुये उन्हें या उनके परिवार को लेकर होने वाली परेशानियों पर भी चर्चा की।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.