बैरसिया में 16 वर्ष के किशोर की हत्या कर शव नदी में फेंका

 भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में जंगल में बकरियां चराने गए 16 वर्ष के किशोर ही हत्या कर शव नदी में फेंक देने का मामला सामने आया है। उसकी सभी बकरियां भी गायब है। पुलिस का अनुमान है कि बकरियों की चोरी का विरोध करने पर किशोर की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है।

बैरिसया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम ललरिया निवासी 16 वर्षीय जुबैर पुत्र आरिफ खान बकरियां पालने का काम करता था। वह रोजाना सुबह से बकरियां चराने के लिए जंगल जाया करता था। रविवार सुबह 10 बजे वह बकरियां लेकर जंगल चला गया था। दोपहर तीन बजे तक वह घर वापस नहीं लोटा तो स्वजन उसे तलाश करने के लिए पहुंचे। इस दौरान ललरिया और सनोदा गांव की सीमा पर नदी में जुबैर का खून से लथपथ शव पड़ा दिखा। किसी ने पत्थर से सिर कुचलकर जुबैर की हत्या करने के बाद शव नदी में फेंक दिया था। उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल के पास ही खून से सना एक बड़ा पत्थर भी बरामद हुआ है। उधर मौके से जुबैर की सभी बकरियां भी गायब हैं। अनुमान है कि बकरी चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने जुबैर की हत्या कर दी। उसके बाद बकरियां लूटकर फरार हो गए। पुलिस हत्या का केस दर्ज आरोपितों की तलाश कर रही है।

मासूम की करंट लगने से मौत

रातीबड़ थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम अमरपुरा में रहने वाले दुलीचंद रविवार शाम को अपनी पत्नी व पांच वर्ष के पुत्र कृष्णा को लेकर खेत पर गए थे। खेत में बिजली के तार बिखरे हुए थे। खेलते-खेलते कृष्णा ने बिजली के तार को छू लिया। करंट लगते ही वह बेसुध हो गया। माता-पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां पर चेक करने के बाद डाक्टर ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.