सात को रायपुर आएंगे पीएम सम्भाग की रहेगी दमदार उपस्थिति

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने वाली आमसभा को लेकर लेकर जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में लोकसभा स्तरीय प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें बिलासपुर लोकसभा अंतर्गत बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पदाधिकारी शामिल हुए। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आमसभा में बिलासपुर लोकसभा से प्रत्येक विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने की योजना पर विचार विमर्श कर जिम्मेदारियों का वर्गीकरण किया गया। गौरतलब है कि उस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आमसभा के साथ ही साथ भारत माला प्रोजेक्ट और तीन अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, बिलासपुर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, मुंगेली जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक, पूर्व विधायक तोखन साहू, जीपीएम जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित कार्यसमिति सदस्य एवं सुरजपुर जिला संगठन प्रभारी राजा पाण्डेय, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, राकेश चतुर्वेदी, संदीप जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भीड़ जुटाने जिम्मेदारी

पीएम की सभा मे बिलासपुर सम्भाग से प्रभावी उपस्थिति का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में दिग्गज पदाधिकारी व नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ रायपुर के लिए रवाना होगी। इसे लेकर आज से ही मंडलो में सम्पर्क अभियान की शुरुआत की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.