उज्जैन। उज्जैन शहर में रविवार को कंठाल चौराहे के पास तीन मंजिल इमारत में लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जान पर खेलकर ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, नहीं तो पास के घरों को भी चपेट में ले सकती थी।
तेजी से फैली आग
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह गादिया परिवार के घर में तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी। कुछ ही देर में आग तेजी से फैली और पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद लोग आग और धुएं से बचने के लिए गैलरी में पहुंचे। आग की सूचना मिलने के बाद खाराकुआ और कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
पुलिसकर्मियों जान जोखिम में डालकर तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घर में रखे गैस सिलिंडर को भी बाहर निकाल लिया गया था। आशंका जताई जा रही है कि घर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.