सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा योजना के क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि बैंकर्स विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं के अन्तर्गत जरूरतमंद लोगों को ऋण प्रदाय करने के लिए भेजे गए ऋण प्रकरणों को समय पर स्वीकृत कर लाभ दिलाना तय करें। इसके लिएविभागीय अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत कुल बीमित हितग्राहियों की जानकारी ली और कहा कि जिले में इसका बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए। बैंकर्स सभी खाताधारकों का उक्त योजना के तहत बीमा अनिवार्य रूप से करें। इससे दुर्घटना अथवा मृत्यु की स्थिति में बीमा का लाभ हितग्राहियों को मिल सके। कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंको को प्रेषित ऋण प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने शासन के दिए लक्ष्य के अनुरूप बैंको में प्रकरण प्रेषित नहीं करने पर डीपीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आकांक्षा प्लेटफार्म संचालित किया जा रहा है, इसमें 800 से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। विगत दिनों बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हिताग्रहियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लोन मेला का आयोजन किया गया था, इसके माध्यम से बैंकों को ऋण प्रकरण स्वीकृति के लिए भेजा गया है। बैंकर्स इसे गंभीरता से लेते हुए अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करें। कलेक्टर ने पूर्व में आयोजित बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन, ऋण जमा अनुपात, एटीएम नेटवर्क, मुद्रा योजना, एसएचजी खातों में दोहरी प्रमाणीकरण, वित्तीय साक्षरता शिविर, शिक्षा ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना, अंत्योदय योजना, शहरी आजीविका मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुधन विकास विभाग, मछली पालन विभाग अंतर्गत किसानों को केसीसी ऋण प्रदाय के लिए अधिक से अधिक प्रकरण बनाकर भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही बैंकर्स से कहा कि सभी प्रकरणों को नियमानुसार समय-सीमा में निराकृत करें।

इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि सदानंद, डीडीएम नाबार्ड अशोक साहू, लीड बैंक अधिकारी दीपेश दास सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.