राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने पर मप्र हाकी अकादमी के खिलाड़ी और प्रशिक्षक सम्मानित

भोपाल। खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार तात्या टोपे नगर स्टेडियम में मप्र हाकी अकादमी के खिलाडियों व प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया। ओडिशा के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हाकी स्टेडियम राउरकेला में आयोजित 13वीं हाकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मप्र टीम ने चंड़ीगढ़ को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता था। खेलमंत्री ने सभी 13 खिलाड़ी व चार कोच को नौ लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। फाइनल मुकाबले में ग्वालियर के अंकित पाल की अगुवाई में मध्य प्रदेश की टीम ने चंड़ीगढ़ को 4-2 से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।

पुरस्कार राशि

सभी 13 खिलाड़ियों को 50-50 हजार रूपये, मुख्य कोच समीर दाद को एक लाख व तीन सहायक प्रशिक्षकों को 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गई

मप्र हाकी अकादमी टीम के सदस्य : अमान खान, मो जमीर, सुंदरम सिंह राजावत, अंकित पाल, लव कुमार कनौजिया, सद्दाम अहमद, ईशुम सैनिक, अली अहमद, मोहम्मद जैद खान, मोहम्मद कोनैन दाद, श्रेयस भाविकादास धुपे, मोहित कर्मा। सभी को 50-50 हजार रूपये, मप्र अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक समीर दाद को एक लाख रूपये। सहायक कोच लोकेंद्र शर्मा, हबीब खान व अमित को को 50-50 हजार रूपये की राशि दी गई।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले मप्र अकादमी के 14 एथलीट पुरस्कृत

भोपाल। राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले 14 खिलाडियों को खेलमंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने लगभग पांच लाख की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इसमें सबसे अधिक राशि अभय सिंह को मिली है। उन्हें सबसे अधिक 1,38,750 रूपये राशि उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रदान की गई। इसके अलावा सीहोर की रहने वाली बुशरा खान गौरी, दीक्षा, देव मीणा, अभिषेक सिंह ठाकुर, निकिता आकरे, निमिषा, रीतेश ओहरे, एकता डे, मनीषा, भव्या जैन, शिवकुमारी मुकाती, बंटी यादव, सुनील डाबर व अर्जुन वास्कले शामिल है। इन सभी को उनके प्रदर्शन के आधार पर राशियां प्रदान की गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.