अब रोहित ब्रिगेड को आराम नहीं विश्व कप 2023 से पहले भारत 4 देशों के खिलाफ खेलेगी सीरीज

 वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया कई देशों का दौरा करने वाली है। विश्व कप से पहले भारत का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के साथ भारत चार सीरीज भी खेलेगा। टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। वनडे विश्व कप के शेड्यूल का एलान हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

वर्ल्ड कप से पहले बिजी शेड्यूल

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इंडियन टीम कई देशों का दौरा करने वाली है। विश्व कप 2023 से पहले भारत का शेड्यूल व्यस्त रहने वाला है। टीम जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबला

वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया सितंबर में एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी। इसी महीने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

भारत विश्व कप 2023 शेड्यूल

आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men World Cup 2023) में टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। खास बात यह है कि रविवार को भारत के 5 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबले 8, 15, 22, 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.