रामायण प्रतियोगिता के विजेताओं का पहला समूह रामलला के दर्शन करने हवाई जहाज से रवाना

भोपाल। “आनंद के धाम जय श्रीराम” प्रतियोगिता के 40 सफल प्रतिभागियों का पहला समूह अयोध्‍या में रामलला के दर्शनों के लिए बुधवार को रवाना हुआ। प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने सुबह सात बजे मानस भवन पहुंचकर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। सभी प्रतिभागी भोपाल से हवाई जहाज से प्रयागराज पहुंचे और वहां से अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गए।

गौरतलब है कि विगत अक्‍टूबर में आयोजित परीक्षा में कुल 172 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। विजेताओं को 40-40 के समूह में अयोध्या स्थित रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। आज पहला समूह रवाना हुआ। तुलसी मानस प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने बताया कि 10 अक्टूबर 2022 को तुलसी मानस प्रतिष्ठान, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संत तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के अयोध्या कांड पर प्रतियोगिता आनलाइन आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 25 हजार 448 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे थे तथा 22 हजार 852 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 89.80 रहा था। प्रतियोगिता में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूली छात्र और अन्य नागरिक श्रेणी में भाग लिया गया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.