महाराष्ट्र के विस्तारक भोपाल में भाजपा के बूथों को बनाएंगे मजबूत

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाने की तैयारियां शुरू हो गई है।राजधानी भोपाल के लालपरेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडिम में आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के बाद देशभर की लोकसभाओं से आए कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिली है।

इसी सम्मेलन में आए महाराष्ट्र के विस्तारक भोपाल में पार्टी के बूथों को मजबूत बनाने का काम करेंगे। वह शहर से लेकर गांव तक हर व्यक्ति को भाजपा सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल में हुए विकास कार्य, उपलब्धियां आदि की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

यह बात महाराष्ट्र के पुणे, लातुर लोकसभा क्षेत्रों से आए बाबु वामन खैर, शिवाजी पाटिल, शेखर बाग, सुनील और महेश सहित अन्य विस्तारकों ने नवदुनिया से चर्चा करते हुए कही।

मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को सफल बनाते हुए भोपाल सहित पूरे प्रदेश में भाजपा की जीत का परचम लहराना है। प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के बाद दिए गए उद्बोधन से हमको नई ऊर्जाशक्ति मिली है। हम आने वाले कुछ दिनो में प्रदेश के अलग- अलग जिलों में जाकर सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाएंगे।एक बार फिर से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।

– दिनेश प्रसाद नामदेव, भाजपा, महाराष्ट्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को नौ साल पूरे हुए है। कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री ने उद्बोधन के माध्यम से जो जीत के मंत्र दिए हैं उन्हीं को आधार बनाकर हम बूथ-बूथ जाकर सरकार की स्थिति मजबूत करने का काम करेंगे।प्रधानमंत्री के उद्बोधन ने हमारा उत्साह बढ़ाने का काम किया है।मध्यप्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में काम करते हुए शत-प्रतिशत जीत सुनिश्चित करेंगे।

– प्रतीक कुंजिर, जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा, पुणे

पिछले लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली और मुंंबई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्साहवर्धन किया था। तब भी हमने पूरे मेहनत के साथ काम किया था। बूथ को मजबूत करने का यह लाभ हुआ कि लातुर से लोकसभा उम्मीदवार ने पौने तीन लाख मतों से जीत दर्ज कराई थी।इस बार भी नई ऊर्जाशक्ति मिली है, अब भोपाल व प्रदेश की विधानसभाओं में बूथ मजबूत करने का काम करेंगे।

– गोविंदराव पवार, भाजपा, लातुर

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.