इंदौर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने मंगलवार दोपहर को आगामी आइसीसी वनडे विश्व कप 2023 का कार्यक्रम, टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले 27 जून, को घोषित कर दिया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने पहले ही विश्व कप का संभावित कार्यक्रम जून के शुरुआत में आइसीसी को भेज दिया था। इसमें विश्व कप मैचों की तारीख, मैच स्थल और कार्यक्रम शामिल था। इस कार्यक्रम के अनुसार इंदौर में भारतीय टीम का एक भी मैच नहीं है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि इंदौर में भारतीय टीम के अभ्यास मैच हो सकते हैं, लेकिन अंतिम समय पर कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद इसकी भी संभावना कम ही नजर आ रही है। अन्य टीमों के अभ्यास मैच होंगे या नहीं यह कुछ ही देर में हो जाएगा।
आइसीसी द्वारा संभवतः पहली बार कार्यक्रम जारी करने में इतनी देरी की गई है। ऐसे में विश्व कप मैच देखने वाले विदेशी प्रशंसक टिकट बुकिंग को लेकर पसोपेश में हैं। सोमवार को बीसीसीआइ और आइसीसी के बीच एक बार फिर बैठक हुई। इसमें अंतिम समय में कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें कोलकाता का ईडन गार्डंस एक सेमीफाइनल की मेजबानी की बड़ी दावेदार बनकर उभरा है। पहले यह सेमीफाइनल चेन्नई में होना था। इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण मौसम को बताया जा रहा है।
अंतिम समय के फेरबदल के बाद 12 मैच स्थलों पर विश्व कप खेला जाएगा। तय किया गया है कि एक मैच स्थल पर पांच से अधिक मैच नहीं खेले जाएंगे। इन स्थलों में नई दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं। इनमें से गुवाहाटी व तिरुवनंतपुरम में केवल वार्मअप मैच होंगे। अन्य 10 मैच स्थलों पर विश्व कप के 48 आधिकारिक मैच होंगे, जिनमें सेमीफाइनल व फाइनल भी शामिल हैं।
विश्व कप का पहला मुकाबला पिछले फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई में आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।
इस विश्व कप में 10 टीमों के बीच राउंड राबिन लीग आधार पर मुकाबले खेले जाएंगे। लीग की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे। विश्व कप के सेमीफाइल 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। हालांकि सेमीफाइनल कहां खेले जाएंगे यह तय नहीं हैं। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विवादों में रहा था होलकर स्टेडियम पिच
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर ट्राफी के इस वर्ष की शुरुआत में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंदौर की होलकर स्टेडियम की पिच विवादों में रही थी। यह टेस्ट तीन दिन भी पूरा नहीं चल सका था, जिसके बाद मैच रैफरी ने इसे खराब पिच करार दिया था। साथ ही तीन डिमैरिट अंक भी दिए थे। इसके बाद बीसीसीआइ ने इसके खिलाफ अपील की थी और बाद में आइसीसी ने निर्णय बदलते हुए इसे औसत से कम करार दिया व एक डिमैरिट अंक दिया था। इस पूरे मामले के बाद माना जा रहा था कि इंदौर को विश्व कप मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है।
भारतीय टीम का कार्यक्रम –
तारीख मैच स्थान
8 अक्टूबर भारत वि. आस्ट्रेलिया चेन्नई
11 अक्टूबर भारत वि. अफगानिस्तान दिल्ली
15 अक्टूबर भारत वि. पाकिस्तान अहमदाबाद
19 अक्टूबर भारत वि. बांग्लादेश पुणे
22 अक्टूबर भारत वि. न्यूजीलैंड धर्मशाला
29 अक्टूबर भारत वि. इंग्लैंड लखनऊ
2 नवंबर भारत वि. क्वालिफायर मुंबई
5 नवंबर भारत वि. द. अफ्रीका कोलकाता
11 नवंबर भारत वि. क्वालिफायर बेंगलुरु
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.