Airtel Jio और VI के बजट प्लान मात्र 155 रुपये में मिलेंगे ये ऑफर

टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ऑफर लेकर आती हैं। ग्राहक भी कम बजट में अच्छे ऑफर तलाशते हैं। भारतीय टेलीकॉम मार्केट की दिग्गज कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया तीनों ही कंपनियां महज 155 रुपये में शानदार प्रीपेड प्लान दे रही हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा का लाभ भी मिलेगा। बता दें कि इस प एयरटेल के प्लान में 28 और वोडाफोन आइडिया के प्लान में महज 24 दिन की वैधता मिलेगी। आइए जानते हैं किस कंपनी के प्लान में क्या खास है।

जियो

जियो के 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको 2 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलता है। कॉलिंग आपको अनलिमिटेड ही मिलेगी। वहीं, एसएमएस आपको 300 मिलेंगे। जिओ एप्लिकेशन का फ्री एक्सेस मिलेगा। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है। इस की वैधता 28 दिनों की रहेगी।

एयरटेल

एयरटेल के 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको 1 जीबी इंटरने डाटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा आपको फ्री फ्री Hellotunes और Wynk Music मिलता है। इस प्लान की वैधता 24 दिन की होती है।

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया के 155 वाले प्लान में आपको 1 जीबी का इंटरनेट डाटा और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है। इस प्लान में हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने के बाद 50p/MB चार्ज लगता है। इस प्लान की वैधता भी 24 दिन रहती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.