अवंतिका एक्सप्रेस के एसी कोच में टपकता रहा वर्षा का पानी रेलवे ने दिए जांच के आदेश

इंदौर। वर्षा के दौरान सड़कों पर जलभराव के साथ घर में पानी रिसने की घटनाएं होती हैं, लेकिन शनिवार को मुंबई से इंदौर के लिए चली अवंतिका एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच में वर्षा का पानी झरने जैसा गिरता रहा। इससे पूरे सफर में यात्री परेशान होते रहे। एक यात्री ने कोच में पानी रिसने का वीडियो बनाकर ट्वीट कर दिया, इसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और यात्रियों की सुध ली।

शनिवार रात मुंबई से रवाना होने के बाद सेकंड एसी कोच के एयर कंडीशनिंग वेंट से पानी बहने लगा। यात्री कुछ समझ पाते, इससे पहले ही सामान भी गीला हो गया। जैसे-तैसे सीट के नीचे बैठकर यात्री सफर करते रहे।

ट्रेन रतलाम मंडल की होने से इंदौर में आने के बाद कोच को अलग किया गया और मामले में जांच शुरू की गई। दरअसल, रतलाम मंडल के इंदौर डिपो में ही अवंतिका एक्सप्रेस के रैक का रखरखाव होता है।

ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर भी जिम्मेदारी डिपो से ही तय होगी। इधर, वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद लोगों ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर कटाक्ष करते हुए निराशा भी जाहिर की।

इनका कहना है

सेकंड एसी के एक कोच को अवंतिका से अलग कर दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संधारण विभाग बोगी के छत की जांच कर पानी रिसने का कारण पता कर रहा है।

– खेमराज मीना, पीआरओ, रतलाम रेल मंडल

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.