हनुमत कथा :राजगढ़ पहुंचे बागेश्वर धाम के महंत पंडि़त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जोरदार स्वागत

 राजगढ़। बागेश्वर धाम के महंत पंडि़त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजगढ़ पहुंच गए है, यहां पर उनका जोरदार स्‍वागत किया गया। भारी संख्‍य में भक्‍त उनके दर्शन के लिए सड़कों पर खड़े थे। वे आज से शुरू होने जा रही अपनी कथा के पहले जिले के 50 संतों से आध्यात्म को लेकर चर्चा करेंगे। वह मंच पर ही विशेष रूप से पूजन-अर्चना करेंगे व उसके बाद कथा करेंगे। इसके अलावा उनके पूरे कार्यक्रमों को दिखाने के लिए खिलचीपुर में कथा पांडाल सहित पार्किंग स्थलों व प्रमुख स्थानों पर 50 से अधिक एलईडी लगाई गई है।

आज सोमवार शाम 4 बजे से खिलचीपुर के खेल मैदान पर बागेश्वर धाम के महंत हनुमत कथा करेंगे। आज सुबह वह खिलचीपुर पहुंचेंगे। कथा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां जारी है। ऐसे में आयोजन को अलग-अलग चरणों में बांटा गया है। इसी के तहत महंत कथा के ठीक पहले जिले के संतों से चर्चा करेंगे। उनसे जिले के आध्यात्म, धार्मिक स्थलों व आसपास के क्षेत्र के बारे में जरूरी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि सनातन के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए वह संतों से बात करेंगे। इसी के साथ यहां सभी 50 संत, पुजारी व कथाकारों के साथ पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद कथा शुरू करेंगेे।

इन 50 संत, पुजारी व कथाकारों को किया गया है आमंित्रत

बागेश्वर धाम के महंत जिनसे चर्चा करेंगे व जिनके साथ पहले दिन पूजन-अर्चना करेंगे उसके लिए जिले के जिन 50 संत, पुजारी व कथाकारों को आमंित्रत किया गया है उनमें भूमिकेश्वर महादेव भूमका के 108 सीताराम दास महाराज, पुजारी छोटीदास वैष्ण संकट मोचन हनुमान मंदिर भ्याना, तलवार भारती नागा बाब, देवझिरी आश्रम पठारी जागीर लीमाचौहान, महेशानंद महाराज उदासीन आश्रम संडावता, रामानंद महाराज खाकी अखाड़ा पाड़लया माता, दुर्गेश पंडा, भैंसवा माता बीजासन मां धाम, सत्यानंद त्यागी डूंगरी बालाजी मोहन, अमरलाल पंडा, होडा माता मंदिर, गिरराज पाठक, खटूश्याम मंदिर खुजनेर, कथावाचक प्रेमनारायण शर्मा, अलख धाम निवास भ्याना, 108 सोनदास महाराज उदासीन आश्रम खिलचीपुर, महाराज शनि मंदिर छापीहेड़ा, अभिरामदाय भूमरिया राजस्थान, रघुनाथनंद महाराज, केवल्य पीठाधीश्वर दौलाज खिलचीपुर, पं. निरंजन मिश्रा, चाठा कुंडी बालाजी माचलपुर, रामदास महाराज बागेश्वर महादेव माचलपुर, दिनेशचंद्र शर्मा मोतिश्वर महाराज खिलचीपुर, संत रामदास महाराज डूंगरी चौड़ापुरा, प्रमोद वैष्ण, मारूती नंदन मंदिर पाड़ल्यामाता, संत नित्यानंद महाराज अमलावत सारंगपुर, सर्वेश्वर दास त्यागी, रामनंदी मठ आश्रम पड़ाना, 108 लक्ष्मीपुरी, हनुमान मंदिर गुलावता, सरयुदास महाराज, हनुमान मंदिर निपानिया बीका, पं. नीलेश शर्मा, बादलपुरा आश्रम ब्यावरा, कैलाश त्यागी, बाबा रामदेव दंड जोड़, दिनेश बैरागी, सेमलापुरा जोड़ खाजला, सत्यनारायण शर्मा, बड़ा सत्यनाराण मंदिर माचलपुर, किशोरदास महाराज, हनुमान मंदिर आसारेटा, प्रफुल तोवर, सदगुरू वैदिक आश्रम नरसिंहगढ़, दीपेंद्र दास, जमात मंदिर नरसिंहगढ़, रामगिरी महाराज डंडावाले, शनि मंदिर पचोर, कथावाचक जगदीश शास्त्री, पुजारी संघ प्रदेशाध्यक्ष, पुरूषोत्तमदास त्यागी, कीलखे़डा, लक्ष्मणदास, डूंगरी बालाजी सांडाहेड़ी, ित्रवेणी दास, हनुमान गड़ी सोमवारिया खिलचीपुर, रामानंद शास्त्री बाबा विश्वनाथ आश्रम भंडावद, बमबम दास खरला आश्रम राजगढ़, भोलादास, पनिहारी आश्रम मलावर, कफन दास, बडली जंगल सुठालिया, कृष्णानंद महाराज शिवकुटी आश्रम पानिया नरसिंहगढ़, महाराज सिद्धआश्रम खारपा जीरापुर, पंत्र गोपेश नाथ कथावाचक शिवपुराण संडावता, बाल प्रवक्ता समर्थ-सक्षम शर्मा सदगुरू आश्रम नरसिंहगढ़, राकेश शास्त्री सदगुरू आश्रम दूधिया नरसिंहगढ़ शामिल हैं।

कार्यक्रम दिखाने के लिए लगाई 50 एलईडी

कथा का पांडाला काफी बड़ा है। यहां पर 3 लाख लोगों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं, जबकि कथा में 5 से 6 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में कार्यक्रम में आने वाले भक्त कथा व दिव्य दरबार सहित प्रमुख कार्यक्रमों से वंचित न रहे इसके लिए जगह-जगह एलईडी लगाई गई है। पांडाल, पार्किंग स्थल सहित प्रमुख स्थानों पर मिलाकर 50 से अधिक एलईडी लगाने का दावा किया है। जरूरत लगने पर इनकी संख्या में और भी इजाफा किया जा सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.