ग्वालियर। सीएफएल या एलईडी बल्ब को जलाने के लिए बिजली चाहिए होती है। यदि बिना बिजली के ही बल्ब जलने लगे, वह भी प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सिर से लगाते ही, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने तो आश्चर्य का विषय ही है। यह सब कोली समाज के सम्मेलन में जब कार्यक्रम में शिरकत करने गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने एक समाज के ही जादूगर ने किया। जादूगर द्वारा ऊर्जा मंत्री के सिर से बल्ब लगाते ही वह बिना बिजली के ही जलने लगा। इस बात का वीडियो भी वायरल हो गया। जिसे देखकर लोगों ने कमेंट किया कि बढ़ती बिजली दरों व अघोषित कटौती के बीच ऐसे ही बगैर बिजली के जलने वाले बल्ब की आज आवश्यकता है।
हुआ यूं कि रविवार को कोली समाज का सम्मेलन था। इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे। तभी मंच पर एक समाज का व्यक्ति आया, वह जादूगर था। उसके हाथ में एक एलइडी बल्ब भी था। उसने बल्व को ऊर्जा मंत्री के सिर से लगाया तो वह जलने लगा। इस पर सभी हंसने लगे और मौजूद लोग कहने लगे, बिजली की लाइनों में बेशक करंट समय पर न आए, लेकिन ऊर्जा मंत्री में करंट है। इसलिए बल्व उनसे लगाते ही जल गया।
सिंधिया ने भी किया ट्राई
ऊर्जा मंत्री के सिर पर बल्व लगाते ही जलने लगा तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जादूगर के हाथ से बल्ब लेकर उसके सिर पर लगाकर बल्व लगाकर जलाने का प्रयास किया। लेकिन बल्ब नहीं जला। पर लोगों का कहना था कि ऊर्जा मंत्री में ही करंट है। इसलिए बल्व जल रहा है। इस घटना से काफी देर तक कार्यक्रम में हंसी ठहाके लगते रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.