डिंडौरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को शहडोल के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं।इस दौरान वे सर्वाधिक समय आदिवासियों के बीच बिताएंगे।
धुर्वे को विशेष तौर पर आमंत्रण मिला
खास बात यह है कि डिंडौरी जिले के वनग्राम धुरकुटा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक पद्मश्री अर्जुन सिंह धुर्वे को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राज्य सरकार ने बतौर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है।
मन की बात में भी मोदी कर चुके हैं तारीफ
इतने बड़े आयोजन में पद्मश्री अर्जुन सिंह धुर्वे की मौजूदगी जिले के लिए गौरव की बात मानी जा रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में भी अर्जुन सिंह धुर्वे की तारीफ कर चुके हैं। बताया गया कि उन्हें मंच पर भी स्थान मिलेगा।
बैगा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति देते हैं
उल्लेखनीय है कि अर्जुन सिंह बड़े आयोजनों में बैगा आदिवासी नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी दे चुके हैं। बताया गया कि फिलहाल अर्जुन सिंह धुर्वे बैगा आदिवासी नृत्य को आगे बढ़ाने के लिए पहल करने के साथ गांवों में बच्चों को बैगा आदिवासी नृत्य सिखाने का काम कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.