शहडोल में पीएम नरेन्द्र मोदी को परोसा जाएगा महुआ का मालपुआ और इंद्रहर की कढ़ी

शहडोल। शहडोल आगमन पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी महुआ का मालपुआ और इंद्रहर की कढ़ी खाएंगे। उनके भोजन के लिए कुल 18 व्यंजन तय किए गए हैं। इसमें आम का पना, महुआ का मालपुआ, बेल का शरबत, चौराई भाजी, लाल भाजी, बाजरे की रोटी, कुटकी की खीर, कोदो का भात, इंद्रहर की कढ़ी, देसी अचार, पापड़, सलाद और अरहर की दाल शामिल है।

व्यंजन की टेस्टिंग की गई

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनाए जाने वाले व्यंजनों की टेस्टिंग की गई। ग्राम पखरिया में कार्यक्रम स्थल पर ही व्यंजन बनाए गए और उसका स्वाद चखा गया। व्यंजनों का स्वाद कमिश्नर राजीव शर्मा और अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने चखा। कई अन्य अधिकारियों ने भी यह व्यंजन चखा और गुणवत्ता के बारे में चर्चा की।

बगीचे में खटिया पर बैठकर करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी शहडोल आगमन पर ग्राम में बगीचे में खटिया पर बैठकर आदिवासी वृद्धों से चर्चा करेंगे। इसके लिए वृद्धों का चयन कर लिया गया है। साथ ही उन्हें आईडी भी प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी प्रधानमंत्री मुखातिब होंगे।

बताया गया है कि स्वयं सहायता समूह की 100 महिलाओं का चयन प्रधानमंत्री से चर्चा के लिए किया गया है। इन्हीं महिलाओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे। शनिवार को संसद समूह की महिलाओं को भी आईडी प्रदान किए गए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.