अपनी दोस्त को फोन कर युवक ने लगाई फांसीनहीं मिला सुसाइड नोट

भोपाल। ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा नगर कॉलोनी में शनिवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसने यह कदम उठाने से पहले अपनी दोस्त को फोन कर बताई थी,उसने फांसी लगाकर जाने देने की बात बताई थी। जब तक उसकी दोस्त पहुंचता वह फांसी लगा चुका था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। शनिवार को शव पीएम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा।

ऐशबाग थाने के एसआइ अबु बकर सिद्धिकी ने बताया कि अभिषेक कुशवाह पिता र्स्वगीय लीला किशन कुशवाह (21) बरखेड़ी जहांगीराबाद का रहने वाला था। उसके पिता होर्डिंग्स और फ्लेक्स का काम करते थे। कुछ समय पहले उसके पिता की मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ बरखेड़ी में रहता था, लेकिन एक महीने पहले ही मां से अनबन होने के बाद वह इंद्रा नगर कॉलोनी में किराए से रहने लगा। वह पिता की तरह होर्डिंग्स और फ्लेक्स का काम करने लगा था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे उसने अपनी दोस्त को कॉल कि वह फांसी लगा रहा है। उसका दोस्त उसके पर ऐसा काम करने से रोकने पहुंचा था। उसने मकान मालिक राममोहन को घटना की जानकारी दी। राममोहन मेहता कमरे में पहुंचे तो अभिषेक फांसी लगा चुका था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने अभिषेक का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस उसकी दोस्त और परिजन से पूछताछ करेगी। पुलिस इस मामले में स्वजनों के बयान दर्ज करने के बाद पूरे मामले में यह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई।उसने यह कदम उठा लिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.