शुभ योग के लिए बुध ग्रह ने किया मिथुन राशि में गोचर चार राशि जातकों के जीवन में आएंगे सकारात्मक बदलाव

भोपाल। शनिवार को बुध ग्रह ने दोपहर 12:35 बजे मिथुन राशि में प्रवेश किया। अब आठ जुलाई तक वहीं रहेंगे। मिथुन राशि में बुध का यह गोचर जीवन में सुख और समृद्धि जोड़ता है, क्योंकि मिथुन राशि में इस गोचर के दौरान बुध चुलबुली अवस्था में हो सकता है। पंडित रामजीवन दुबे और विष्णु राजौरिय ने बताया कि इस गोचर के दौरान, आप अपनी संचार क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार देखेंगे। साथ ही दूसरों को खुश करने की इच्छा भी रखेंगे। बुध के मिथुन राशि में गोचर करने पर सूर्य के साथ युति होगी जो पहले से ही इसी राशि में मौजूद है। यह युति बुधादित्य योग नामक एक बहुत ही शुभ योग का निर्माण करेगी, जो सभी राशियों जातकों के जीवन में परिवर्तन लाएगा, वहीं चार राशियों को विशेष तरक्की मिल सकती है।

मेष : राशि के जातकों के लिए बुध का मिथुन राशि में गोचर तीसरे भाव में होगा। यह ग्रह मेष राशि के तीसरे और छठे भाव का स्वामी है। इस गोचर के फलस्वरूप आप अपने संचार कौशल में सुधार करने में सक्षम होंगे और इसके परिणामस्वरूप आप अपने जीवन में आवश्यक कार्यों में सफल होंगे।

वृष : जातकों के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी बुध आपकी कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करेंगे और आपके लिए सकारात्मक और अनुकूल परिणाम देने वाले रहेंगे। मिथुन राशि में बुध के इस गोचर के दौरान आपको अपने परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा।

कन्या :कन्या राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह पहले और दसवें भाव का स्वामी है और कन्या राशि की कुंडली के दसवें भाव में गोचर करेगा। मिथुन राशि में बुध के गोचर के प्रभाव से कार्यस्थल पर आपकी एक अलग छवि बनेगी। मिथुन राशि में बुध का गोचर पारिवारिक जीवन में सद्भाव प्रदान करेगा और वे शांति और प्रसन्नता से रहेंगे।

कुंभ : कुंभ राशि के जातकों के लिए, बुध पंचम और अष्टम भाव का स्वामी है और पंचम भाव में गोचर करेगा। नतीजतन, मिथुन राशि में बुध का यह गोचर उलझनों में उछाल लाएगा। आपके ज्ञान और संस्कार में वृद्धि होगी और बौद्धिक विकास होगा। आपकी याददाश्त तेज होगी। आप किसी भी विषय को अत्यधिक नवीन तरीके से देखेंगे और उसे बहुत अच्छी तरह समझेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.